विधायक ने सिल्ट सफाई कार्य का किया शुभारंभ
रौजागांव संवाददाता। विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार को भेलसर पेट्रोल पंप के समीप शारदा...

रौजागांव संवाददाता। विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार को भेलसर पेट्रोल पंप के समीप शारदा सहायक नहर की माइनर भेलसर रजबहा पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र की समस्त माइनर नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि रबी की फसलों में हर किसान को पानी उपलब्ध रहे। इसलिये प्रदेश सरकार ने नहरों की सिल्ट सफाई के लिए नहर की समितियों को धन उपलब्ध करा दिया है। रुदौली विधानसभा क्षेत्र की सिंचाई व बाढ़ खंड बाराबंकी शारदा सहायक नहर से सम्बंधित समस्त माइनरों की सिल्ट की सफाई होगी, जिससे नहरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचे और किसानों के खेतों को मिले। विधानसभा क्षेत्र की शारदा सहायक नहर की समस्त माइनरों की सिल्ट सफाई का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। विधायक ने सिंचाई व नहर विभाग के अधिकारियों को माइनरों की पुलिया की टूटी रेलिंग, बरसात के कारण बह गई सड़कों की मरम्मत आदि का कार्य अविलंब कराने को निर्देशित किया। इस मौके पर बाराबंकी बाढ़ खंड सिंचाई एवं नहर विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा, सहायक अभियंता दिनेश वर्मा व अवर अभियंता राजीव सिंह, निर्मल शर्मा, प्रधान अमरनाथ यादव, बब्बन शुक्ल, बृजेश यादव,अनिल वर्मा,राजेश शर्मा,जितेंद्र यादव, इरफान, एजाज उपस्थित रहे।
