समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि और एनजीओ ने जगह-जगह लगाए कैंप
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और एनजीओ के लोगों ने पूरे मेला झेत्र में जगह -जगह कैम्प लगाए हैं। इन्हें दवाई से लेकर चाय नाश्ता आदि की सारी व्यवस्थाएं मुफ्त में...

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और एनजीओ के लोगों ने पूरे मेला झेत्र में जगह -जगह कैम्प लगाए हैं। इन्हें दवाई से लेकर चाय नाश्ता आदि की सारी व्यवस्थाएं मुफ्त में दी जाएंगी। मेला झेत्र को 7 जोन 14 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा कर्मियों ने संभाला मोर्चा
14 कोसी परिक्रमा मेले के साथ पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। घाट से लेकर पूरे मेला झेत्र को 7 जोन और 14 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद कर दिए गए हैं। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि सीआरपीएफ,आरएएफ,पीएसी,बाढ़ राहत दल,एसडीआरएफ सहित पूरे मेला झेत्र में एटीएस की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। केंद्र से लेकर प्रदेश तक की खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं। बामनिरोधक दस्ता, एंटी सेबोटाज टीम, डॉग स्क्वाड सहित कई और टीमों ने डियूटी संभाल ली है। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर हर जाने- वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध देखे जाने पर उससे पूछताछ की जा रही है।
