पुरुष वर्ग में झुनझुनवाला व महिला में साकेत की टीम विजेता
मिल्कीपुर संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कीड़ा परिषद के संयोजन में राजकीय...

मिल्कीपुर संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कीड़ा परिषद के संयोजन में राजकीय महाविद्यालय परसवां में अंतर महाविद्यालय महिला/ पुरुष शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। पुरुष वर्ग में झुनझुनवाला महाविद्यालय व महिला वर्ग में साकेत की टीम विजेता रही।
शुक्रवार को आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. संजय पाठक संकायाध्यक्ष व कीड़ा प्रभारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना एक घंटे व्यायाम व खेल खेलना चाहिए, जिससे उसकी कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध दस महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया । पुरुष वर्ग में झुनझुनवाला महाविद्यालय अयोध्या विजेता व केएनआई सुल्तानपुर की टीम उप विजेता रही। महिला वर्ग में साकेत महाविद्यालय अयोध्या की टीम विजेता व आवासीय परिसर अवध विश्वविद्यालय की टीम उप विजेता रही। समापन सत्र में अवध विश्वविद्यालय की अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अवध विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अच्छा कार्य कर रहा है। हमारे बच्चे विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। यह अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता उसी कड़ी का प्रथम चरण है। यहां से चयनित खिलाड़ी अवध विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और आगे चलकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी व वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करेंगे। महाविद्यालय का यह प्रथम वर्ष है और अपने प्रथम वर्ष में ही यह प्रतियोगिता कराना महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसका श्रेय महाविद्यालय परिवार व महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा को जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुरेंद्र मिश्र व प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. अर्जुन सिंह व डॉ .विक्रमादित्य यादव तथा निर्णायक की भूमिका आशुतोष पांडे, रमेश सिंह व दिनेश मिश्र ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया सिंह ने की। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. अमित कुमार मिश्र, डॉ. विनय राम त्रिपाठी,मनोज कुमार पांडे, श्रद्धानंद पांडे, अंकित कुमार चंद्रा, सुधीर यादव, कुमार मंगलम सिंह, शैलेंद्र मिश्र, शिव कुमार सिंह, अभिलाषा सिंह व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
