ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादअयोध्या में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स मीट हुई

अयोध्या में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स मीट हुई

अयोध्या। फरवरी माह में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट होने जा रही है। इसके...

अयोध्या में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स मीट हुई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादFri, 11 Nov 2022 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। फरवरी माह में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट होने जा रही है। इसके लिए अयोध्या को जो लक्ष्य दिया गया है, उसके लिए जिले के कारोबारियों व इन्वेस्टर्स की एक बैठक एक होटल में आयोजित हुई। अयोध्या को एमएसएमई में 1600 करोड़ एवं आईआईईपी में के 11 हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया है।

बैठक में मौजूद एसडीएम सोहावल मनोज कुमार, उपायुक्त उद्योग अरमेश पांडेय और यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन श्रीवास्तव ने उद्यमियों को निवेश करने पर होने वाले सरकारी लाभ आदि की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आईआईए चैप्टर अयोध्या के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं मण्डलीय अध्यक्ष एसबी सिंह समेत 100 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। उद्यमियों ने सरकार की नई नीतियों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि अयोध्या लक्ष्य के अनुसार निवेश कर सकेगा। इस दौरान उद्यमियों ने एसडीएम को अपनी समस्याएं भी बताईं। एसडीएम ने कहा कि वे संबंधित विभागों के माध्यम से इन समस्याओं को जल्द ही हल कराएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें