ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअयोध्या-अवशेष डाटा को अग्रसारित किये जाने के दिए निर्देश

अयोध्या-अवशेष डाटा को अग्रसारित किये जाने के दिए निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत समय-सारणी...

अयोध्या-अवशेष डाटा को अग्रसारित किये जाने के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,फैजाबादFri, 03 Dec 2021 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत समय-सारणी के अनुसार कुलसचिव डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय, प्राचार्य राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/शिशुक्ष, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को संस्था स्तर पर अवशेष डाटा को तत्काल अग्रसारित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में जारी समय-सारणी 26 अक्टूबर 2021 के अनुसार शिक्षण संस्थान की ओर से ऑनलाइन आवेदन नियमावली में दी गयी शर्तों के अनुसार पात्र होने की दशा में प्रतिदिन छात्रों की ओर से फाइनल सबमिट किये गये ऑनलाइन आवेदनों को अग्रसारित किये जाने का अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है। छात्रों की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गयी थी। संस्थान से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि तीन दिसम्बर रही। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित करते हुये कहा है कि जिन संस्थानों में छात्रों की ओर से फाइनल सबमिट किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारित करने से अवशेष रह गये हैं वह नियमावली में दी गयी शर्तों के अनुसार पात्र होने की दशा में तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे कि कोई पात्र छात्र संस्था की ओर से अग्रसारण न किये जाने के कारण छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहें। यदि कोई पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें