ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादअयोध्या-हेमू कालाणी का इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए:वीरेन्द्र खत्री

अयोध्या-हेमू कालाणी का इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए:वीरेन्द्र खत्री

अयोध्या। सिन्धी समाज की ओर से आयोजित हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के मौके

अयोध्या-हेमू कालाणी का इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए:वीरेन्द्र खत्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादSat, 21 Jan 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। सिन्धी समाज की ओर से आयोजित हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के मौके पर समाज की ओर से सरकारी पाठ्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालाणी का इतिहास शामिल कराने की मांग की गई। हेमू कालाणी के 80वें बलिदान दिवस पर सिंधी काउंसिल ऑफ यूथ इंडिया की ओर से आयोजित रन फॉर शहादत के लखनऊ से आए मुख्य अतिथि यूथ काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने कहा शीघ्र ही सिंधी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और पाठ्यक्रम में हेमू कालाणी का इतिहास शामिल कराने की मांग की जाएगी।

विशिष्ट अतिथि यूथ काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश लधानी व प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत की गौरवशाली परंपरा के अमर सपूत और स्वाधीनता संग्राम के अप्रितम योद्धा हेमू का नाम जनमानस में बडे आदर व श्रद्धा के साथ लिया जाता है । विशिष्ट अतिथियों मे प्रांतीय पदाधिकारी संजय गुरनानी, राजू पंजाबी, जितेंद्र शाहदरा, संजय आहूजा व नितिन सचदेवा ने कहा कि 1942 मे अंग्रेज़ो भारत छोड़ो आंदोलन में हेमू कूद पड़े थे वे बचपन से ही साहसी थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि 19 वर्ष की उम्र में 21 जनवरी 1943 को हेमू को फांसी दी गई हेमू की देशभक्ति को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहा कि आज हम सब इन वीर सपूतों के बलिदान से ही आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। इस मौके पर अमृत राजपाल,गिरधारी चावला,डा महेश सुरतानी ने भी विचार व्यक्त किए। रामनगर कॉलोनी से प्रारंभ रन फार शहादत कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । रन फॉर शहादत को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । संचालन महासचिव नरेद्र क्षेत्रपाल ने किया। जिसमें नन्हे बच्चों के साथसाथ,महिलाओं,युवाओं ,बुजुर्गो आदि ने गर्मजोशी से प्रतिभाग किया । रन फार शहादत मार्च राम नगर से प्रारम्भ होकर मकबरा ओवर ब्रिज,पुलिस लाइन व पुष्पराज चौराहा होते हुए सदर तहसील स्थित पार्क पहंुचा। बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर सिंधु सेवा समिति की ओर से आयोजित रामनगर कॉलोनी स्थित बचपन प्ले स्कूल मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका प्रथम पुरस्कार कपिल हासानी, द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी लखमानी व सौम्या उतरानी और तृतीय पुरस्कार ज्योति बतरा को मिला ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े