भगवान सूर्यदेव के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
अयोध्या। संवाददाता भाद्रपद शुक्ल दशमी की तिथि पर महा रविवार का पर्व बड़ी श्रद्धा...

अयोध्या। संवाददाता
भाद्रपद शुक्ल दशमी की तिथि पर महा रविवार का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस पर्व पर परम्परागत रुप से दर्शन नगर स्थित सूर्य कुंड पर मेला लगा। इस दौरान जुड़वां शहरों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर में पहुंच कर हाजिरी बजाई और आराध्य का पूजन किया। इसके पहले मंदिर की व्यवस्था संभाल रहे हनुमानगढ़ी के पुजारियों ने भगवान का अभिषेक कर पंचोपचार पूजन किया। पुनः उनका विधिपूर्वक श्रृंगार कर उनकी आरती उतारी।
उधर यहां श्रद्धालुओं का आगमन सुबह से ही होने लगा था लेकिन मुख्य भीड़ अपराह्न के बाद उमड़नी शुरू हुई। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सूर्य कुंड के जल से आचमन किया। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने इस कुंड में डुबकी भी लगाई। हालांकि कुंड में डूबे की दुर्घटना से बचाव के लिए लिए सुरक्षाकर्मियों ने स्नानार्थियों को रोकने के लिए बार-बार आगाह भी करते रहे। फिर भी निरोगी काया को लेकर पौराणिक मान्यता के कारण श्रद्धालु नजर बचाकर स्नान करने से नहीं चूके। इसके साथ श्रद्धालुओं ने पुष्प व दुग्ध भी चढ़ाकर रुग्ण शरीर को स्वस्थ रखने की भगवान से प्रार्थना की।
