ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादअयोध्या-पत्रकार को धमकाने के मामले में केस दर्ज

अयोध्या-पत्रकार को धमकाने के मामले में केस दर्ज

अयोध्या संवाददाता। पत्रकार राजेन्द्र तिवारी को धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति...

अयोध्या-पत्रकार को धमकाने के मामले में केस दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 11 Jul 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या संवाददाता। पत्रकार राजेन्द्र तिवारी को धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रकरण नौ जुलाई की रात का है। आरोप है कि शिवम शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन पर पत्रकार से अभ्रद भाषा में बात कर जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार आरोपी ने एक चौकी प्रभारी से भी अभद्रता की। इस मामले की शिकायत पत्रकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से की। एसएसपी वर्मा ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, उपजा अयोध्या इकाई के पदाधिकारियों ने एसएसपी प्रशांत वर्मा को प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही कराने के लिए धन्यवाद दिया है तो कई अधिवक्ता सहित पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें