ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादजिले भर में भाजपाईयों ने शिवालयों में किया पूजन अर्चन

जिले भर में भाजपाईयों ने शिवालयों में किया पूजन अर्चन

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ

जिले भर में भाजपाईयों ने शिवालयों में किया पूजन अर्चन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 13 Dec 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कारीडोर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया । उसके बाद शिवालयों को भी विधिवत सजाया गया। सभी जगहों पर दीपदान का आयोजन किया गया है। इससे पहले दिन में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का आयोजन जिले भर के देवालयों और शिवालयों में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत चौरे मंडल के बैतीकला स्थित शिवालय में जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने रुद्राभिषेक पूजन अर्चन से किया। उसके बाद जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम का प्रसारण सुना । कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री अशोक कसौधन ने मिल्कीपुर के राय पट्टी स्थित श्री गहनागदेव मंदिर में पूजन अर्चन रुद्राभिषेक किया, जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडेय ने मनसा देवी मंदिर, राधेश्याम त्यागी ने सुरवारा महारानी मंदिर , ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने पटरंगा, अंजनी साहू ने मकदूमपुर, ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने शिव मंदिर ललुआपुर, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा ने शिव मंदिर मिल्कीपुर, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पवन चौरसिया ने हनुमान मंदिर, ओम प्रकाश सिंह ने श्री राम जानकी मंदिर, अखंड सिंह ने हनुमान मंदिर ,समेत सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग मंदिरों में रुद्राभिषेक पूजन अर्चन किया । कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के भव्य कार्यक्रम का सुना । जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत दिव्य एवं भव्य रूप से जिले भर के लगभग 400 स्थानों पर एक समय पर सम्पन्न हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें