ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअयोध्या में पांच मई से शुरू होगी घर- घर कोरोना मरीजों की जांच

अयोध्या में पांच मई से शुरू होगी घर- घर कोरोना मरीजों की जांच

अयोध्या। जनपद में पांच मई से कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए जांच...

अयोध्या में पांच मई से शुरू होगी घर- घर कोरोना मरीजों की जांच
हिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 03 May 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। जनपद में पांच मई से कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर- घर जाकर ब्यौरा एकत्र करेंगे।

यह जानकारी सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि अभियान पांच मई से प्रारम्भ होकर नौ मई तक चलाया जाएगा। इस अभियान में क्षेत्र की एएनएम घर-घर जाकर जुखाम, खांसी व आक्सीजन की कमी वाले मरीजों की जानकारी करेंगी। सीएमओ डॉ. ने बताया कि जो मरीज जुखाम व खांसी से पीड़ित मिलेंगे उनको एएनएम दवा वितरित करेंगी। उन्होंने बताया कि एएनएम ऐसे मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देंगी। डॉ. सिंह ने बताया कि अधिकतर यह देखा जाता है कि संक्रमण के प्रारम्भ में ही उपचार कर देने से बीमारी अधिक खतरनाक रूप नही लेती है। मरीज शीघ्र ठीक हो जाता है। देखने में यह आ रहा है कि जब मरीज गंभीर हालत में पहंुच जाता है तब लोग उसे सरकारी अस्पताल में पहंुचाते हैं। ऐसे में उनका बच पाना काफी कठिन हो जाता है। लोग कोरोना की जांच कराने से भी बचते रहते हैं। इसे देखते हुए एएनएम को घर-घर जाकर ऐसे लोगों को दवा वितरित करने व उनका ब्यौरा एकत्र करने के लिए लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें