अयोध्या-शिक्षक संगठन ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक मंडलीय मंत्री उदयनारायण...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 11 Jul 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक मंडलीय मंत्री उदयनारायण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में दो माह के वेतन भुगतान में हो रही देरी को प्रमुखता से उठाया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 13 जुलाई तक शिक्षक व कर्मचारियों के लम्बित वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो संगठन के नेतृत्व में जिले के सभी शिक्षक व कर्मचारी 14 जुलाई को 11 बजे से अनवरत विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
