ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादअयोध्या-मृदंगाचार्य स्वामी पागलदास को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि

अयोध्या-मृदंगाचार्य स्वामी पागलदास को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि

अयोध्या। मृदंग महर्षि डा. राम शंकर दास उपाख्य स्वामी पागल दास महाराज के...

अयोध्या-मृदंगाचार्य स्वामी पागलदास को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादSat, 21 Jan 2023 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। मृदंग महर्षि डा. राम शंकर दास उपाख्य स्वामी पागल दास महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर हनुमत विश्व कला संगीत आश्रम, प्रमोदवन में भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अयोध्या संत परंपरा के वरिष्ठ गायक बाबा गौरी शंकर महाराज (गवैया जी) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हनुमत निवास महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण ने कहा कि संगीत जगत के दो महान विभूति की स्मृति में आयोजित समारोह स्तुत्य है। उन्होंने अपनी संगीत साधना के जरिए अध्यात्म की ऊंचाइयों का स्पर्श किया। उधर समारोह का शुभारंभ आश्रम के साधक रमा, रामायणी, नीतू, श्रिचा, दिव्या,भव्या, अमन, प्रिंस ने गवैया जी द्वारा रचित सरस्वती वंदना - जगत जननी शारदे, करूं मैं तेरी वंदना एवं राम रूप अनुरागी अखियां प्रस्तुत किया। इनके साथ तबला संगति दिवाकर पांडे ने किया।

अन्तर्राष्ट्रीय ध्रुपद गायक ने बिखेरा प्रस्तुति का जलवा: दूसरी प्रस्तुति आश्रम के नवोदित साधक अनुभव रामदास का मृदंग वादन था। साधक ने सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं ताल चौताल में पारंपरिक परन, रेला इत्यादि की प्रस्तुति से अपनी साधना का परिचय दिया। इनके साथ हारमोनियम पर संगत अजय राम दास ने किया। अगली प्रस्तुति के लिए मंच पर पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध ध्रुवपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी इन्होंने राग गोरख कल्याण में ध्रुवपद एवं सूल ताल में स्वनिर्मित रचना प्रस्तुत की। उनका साथ युवा प्रतिभाशाली शिष्य आयुष द्विवेदी एवं अक्षय शुक्ला ने बहुत ही मनोहारी ढंग से दिया।

काशी के रविन्द्र के राग बंसत पर आह्लादित हुए श्रोता:संगीत समारोह की अंतिम कड़ी में वाराणसी से पधारे पंडित रविंद्र गोस्वामी ने राग बसंत में सुरबहार की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को करतल ध्वनि के लिए बारंबार विवश किया। उनके साथ बांसुरी वादन में बीएचयू से पधारे हरि प्रसाद पौड़याल ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। उनके साथ मृदंग पर संगति होनहार युवा साधक वैभव राम दास ने किया। संगीत समारोह में मुख्य अतिथि मंजुला झुनझुनवाला, डा. सुनीता शास्त्री, डा. संदीप सिंह, डा. परेश पाण्डेय, डा. जनार्दन उपाध्याय, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, परमानंद मिश्र, कौशल्या नंदन वर्धन, महंत जनार्दन दास, महंत राम जी दास, महंत राकेश शरण, संजय पांडे, अवधेश सिंह, कुशल कुमार उपाध्याय, महंत धर्मदास, अश्विनी कुमार, मानस दास, एम. वी. दास, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. हरिश्चंद्र मिश्र व राम किशोर दास मौजूद रहे। संचालन कुमारी कौशिकी ने बहुत सुन्दर ढंग से किया। आगत श्रोताओं एवं कलाकारों का स्वागत पंडित विजय राम दास ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें