ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअयोध्या: पशुओं को ठंड से बचाने का करें इंतजाम

अयोध्या: पशुओं को ठंड से बचाने का करें इंतजाम

अयोध्या। प्रमुख संवाददाता मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं पशु चिकित्सा...

अयोध्या: पशुओं को ठंड से बचाने का करें इंतजाम
हिन्दुस्तान टीम,फैजाबादThu, 02 Dec 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। प्रमुख संवाददाता

मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी शीतकालीन मौसम को देखते हुये मण्डल के सभी गौसंरक्षण केन्द्रों पर ठंड से पशुओं के बचाव के लिए  तिरपाल व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि आवारा गौवंश जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख चौराहों व बाजारों में खुले घूम रहे हैं उनको गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। गौशालाओं में चारा, भूसा, तिरपाल, टिन शेड, पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पशु चिकित्सकों की ओर से गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करते हुये टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।  जरूरत पड़ने पर आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया करायी जाएं। निराश्रित गौशालाओं में भी पशुओं के ठंड से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करते हुये चारे की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करा। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। जनसामान्य को ठंड से बचाव के सभी उपाय अभी कर लिया जाए। अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था के साथ सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर लिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें