अयोध्या-डीएम ने रौनाही पंप कैनाल, डाक बंगला का किया निरीक्षण
सोहावल संवाददाता। डीएम नितीश कुमार ने रौनाही पंप कैनाल, डाक बंगला व परिसर में...

सोहावल संवाददाता। डीएम नितीश कुमार ने रौनाही पंप कैनाल, डाक बंगला व परिसर में स्थापित भवनों के जीर्णोद्धार कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान डीएम ने टूटे फव्वारे सहित अन्य स्थलों को दुरुस्त करवाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।
शनिवार को जिलाधिकारी, सीडीओ अनीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रशिक्षु कृष्ण कुमार सिंह के साथ रौनाही पंप कैनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान 1937 में अंग्रेजों के समय बनाए गए पंप कैनाल का अस्तित्व संवारने की कवायद सिंचाई विभाग द्वारा जीर्णोदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। यहां टूटे फौव्वारे, पर्यटकों के बैठने के लिए टूट चुकी पत्थर की कुर्सियां, रेलिंग आदि को पुन: दुरुस्त करवाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता रजनीश गौतम को दिया। डीएम ने कहा कि यहां पहले से स्थापित लैंप लाइट आदि को दुरुस्त करवाया जाए। सरयू नदी के किनारे स्थापित यह पंप कैनाल रमणीय स्थल जैसा प्रतीत होता है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता को संजोए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। निरीक्षण के दौरान रुदौली तहसील के एक कालेज से आए करीब दर्जन भर छात्रों को देख डीएम ने छात्रों के पंप कैनाल आने के उद्देश्य भी पूछा तो छात्रों ने पंप कैनाल के पास अद्भुत दृश्य को देखने की बात कही। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पहली जनवरी सहित विभिन्न दिवसों को यहां काफी संख्या में स्थानीय व दूरदराज से पर्यटक के तौर पर लोग आते है।
इस दौरान डीएम ने सरयू नदी के किनारे कटान को लेकर डाले जा रहे बोल्डर पिचिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने डाक बंगला और परिसर के जर्जर हो रहे भवनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एक भवन पर उग चुके पीपल के पेड़ को कटवा कर सभी रसोई, अतिथि कक्ष, बैठक रूम, स्टोर रूम, कर्मचारी भवन आदि को रंगरोगन और जीर्णोद्धार के माध्यम से दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम सहित अन्य अधिकारी पंप कैनाल व डाक बंगला भवन व परिसर के जीर्णोद्धार कार्य से संतुष्ट दिखे और पंप कैनाल के पास सुंदर दृश्य से प्रभावित होकर करीब घंटे भर बैठ कर अधिकारियों ने प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया।
