अयोध्या-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटका मिला शव
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पाराताजपुर गांव के पूरब...

मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पाराताजपुर गांव के पूरब स्थित गौरा तालाब के पास आम के पेड़ की डाल से गमछे के सहारे 18 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी प्रेमकुमार कोरी पुत्र राजेंद्र कोरी का शव गांव के पूरब स्थित गौरा तालाब के पास आम के पेड़ की डाल से गमछे के सहारे संदिग्ध अवस्था में लटका दिखाई दिया। बकरीद त्योहार की सतर्कता के चलते पुलिस घटनास्थल पर काफी देर से पहुंची। ग्रामीणों का दबी जुबान से कहना है कि युवक प्रेमकुमार का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस जानकारी पर रविवार की अलसुबह उसके पिता - माता ने उसे डांटा-फटकारा था। इस पर हुई कहासुनी के बाद वह क्रोधित हो घर से निकला था।
