ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबाद52 भवन स्वामियों को मिला पेइंग गेस्ट प्रमाणपत्र

52 भवन स्वामियों को मिला पेइंग गेस्ट प्रमाणपत्र

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 52 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना के तहत सोमवार को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया।

52 भवन स्वामियों को मिला पेइंग गेस्ट प्रमाणपत्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 20 Nov 2023 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 52 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना के तहत सोमवार को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान होम स्टे के अनुभव भवन स्वामियों ने साझा किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक पांच सौ से अधिक भवन स्वामियों को योजना का प्रमाणपत्र वितरित किया जा चुका है। प्राण प्रतिष्ठा तक इसको एक हजार करने का लक्ष्य है। उन्होनें कहा कि होम स्टे से श्रद्धालुओं को घर जैसे माहौल में ठहरने का अनुभव होगा। स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। विकास प्राधिकरण ने होली अयोध्या एप विकसित किया है। जिसके माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।

राज होम स्टे बड़ी देवकाली के मालिक अवनीश ने बताया कि श्रद्धालुओं की बुकिंग मिलना शुरू हो गई है। मौके पर अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह व सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें