एबीवीपी का सदस्यता अभियान शुरू
रुदौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुदौली इकाई की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया...

रुदौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुदौली इकाई की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया गया। विभिन्न इंटर कालेज एवं कोचिंग संस्थानों में शिक्षक व छात्र-छात्राओं को संगठन की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विभाग सह संयोजक ऋषभ गुप्त ने बताया कि पूरे अवध प्रांत में सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है। रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर व सोहावल में विभिन्न इंटर कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में शिक्षक व छात्र-छात्राओं को एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है। इस दौरान नगर अध्यक्ष अलका सोनी, नगर सह मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री कमलेश विश्वकर्मा, आकाश साहू व अन्य मौजूद रहे।
