ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादअच्छा खिलाड़ी अपने संस्थान का ब्रांड एम्बेसडर : सिंह

अच्छा खिलाड़ी अपने संस्थान का ब्रांड एम्बेसडर : सिंह

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर की ओर से 26वें दीक्षांत समारोह के परिपेक्ष्य में सोमवार को दीक्षांत खेल...

अच्छा खिलाड़ी अपने संस्थान का ब्रांड एम्बेसडर : सिंह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 13 Dec 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अच्छा खिलाड़ी अपने संस्थान का ब्रांड एम्बेसडर : सिंह

प्रतियोगिता

कुलपति ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का दिया मंत्र

शतरंज के छात्र वर्ग में सत्य नारायण व छात्रा में रुपाली चौधरी विजेता

अयोध्या प्रमुख संवाददाता

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर की ओर से 26वें दीक्षांत समारोह के परिपेक्ष्य में सोमवार को दीक्षांत खेल प्रतियोगिता-2021 के अंतर्गत बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जबरजीत सिंह एवं अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

शतरंज प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में बीटेक विभाग से सत्य नारायण मौर्य विजेता और शारीरिक शिक्षा विभाग से आशुतोष सिंह उप विजेता रहे। वहीं छात्रा वर्ग में मास्टर ऑफ आर्ट्स विभाग से रुपाली चौधरी विजेता और ब्यूटी शुक्ला उपविजेता रही। बैडमिंटन खेल के छात्रा वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग से सिजल वासिम विजेता और अंजू चौहान उपविजेता रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जबरजीत सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य को मन से करना चाहिए। उसमें सफलता मिलना सुनिश्चित है। एक अच्छा खिलाड़ी अपने संस्थान का ब्रांड एम्बेसडर होता है। इसीलिए उसे खेल के प्रति समर्पित होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का मंत्र दिया और कहा कि पूरे मनोयोग से खेल के प्रति समर्पित हों। स्वागत भाषण में प्रो. नीलम पाठक ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। आवासीय परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने मंचासीन सभी अतिथियों और दीक्षांत खेल आयोजन समिति के उपस्थित सदस्यों, विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, और छात्र- छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया गया। विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति परंपरागत तरीके से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका अरविंद तिवारी, शुभम त्रिपाठी, विकास यादव, नारायन, आदेश श्रीवास्तव व जया सिंह ने निभाई। मंच संचालन डॉ. आशीष पटेल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. केके वर्मा, प्रो. रमापति मिश्र, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. कपिल राणा, डॉ. अनुराग तिवारी,डॉ. अनुराग सिंह, केके मिश्र, आनंद मौर्य, केके सिंह समेत छात्र- छात्रा, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े