क्रूरतापूर्वक लादी गई 18 भैंस बरामद, तीन गिरफ्तार
अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर अन्यत्र ले जाई जा रही...

अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर अन्यत्र ले जाई जा रही 18 भैंसों को बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि रविवार को तहसीपुर टोल प्लाजा के निकट एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक मवेशियों को लादकर ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उक्त ट्रक को टोल प्लाजा के निकट रोकवा कर तलाशी ली गई तो ट्रक में 18 भैंस जिंदा पाए गए। मौके से आरोपी निजाम व आदिल निवासीगण निलीखेड़ी, थाना ढिढौली, अमरोहा और साहिद निवासी थामला, थाना बेलारी, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खलाफ केस दर्ज करके चालान किया गया है। भैंसों को स्थानीय ग्रामीणों को सौंपते हुए ट्रक को कब्जे में लिया गया है।
