ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोविड टीकाकरण में युवाओं ने अधेड़ व बुजुर्गों को छोड़ा पीछे

कोविड टीकाकरण में युवाओं ने अधेड़ व बुजुर्गों को छोड़ा पीछे

इटावा। संवाददाता दस महीने में जिले में 1295129 टीके की फस्र्ट व सेकंड डोज तेजी से जुटा हुआ है। जिले में कोरोना का टीका 16 जनवरी से लगना शुरू हुआ...

कोविड टीकाकरण में युवाओं ने अधेड़ व बुजुर्गों को छोड़ा पीछे
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 27 Nov 2021 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

दस महीने में जिले में 1295129 टीके की फस्र्ट व सेकंड डोज लग चुकी है। इस टीकाकरण में 18 से 44 युवाओं ने अघिक उत्साह दिखाया है और टीकाकरण के मामले में अधेड़ व बुजुर्गो को पीछे छोड़ दिया है। 18 से 44 साल की आयु के लक्ष्य के सापेक्ष में अभी 71 फ़ीसदी लोगों को फस्र्ट डोज तथा 25 फ़ीसदी लोगों को सेकंड डोज लगी है। टीकाकरण से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों इसके लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग तेजी से जुटा हुआ है।

जिले में कोरोना का टीका 16 जनवरी से लगना शुरू हुआ था। सबसे पहले हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया था और उसके बाद 60 साल से अधिक आयु वालों को टीका लगना शुरू हुआ था। सबसे बाद में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था लेकिन इस उम्र के लोग टीकाकरण में सबसे आगे निकल गए हैं। जिले में शासन की ओर से कुल लक्ष्य टीकाकरण का 1177453 रखा गया है इसके सापेक्ष अब तक 904580 फस्र्ट डोज तथा 390549 सेकंड डोज लग चुकी है। 1295129 लोगों को 10 महीने में फस्र्ट व सेकंड डोज लगी है।

जिले में 18 से 44 आयु के 792 244 लोगों को टीका लगना है इसके सापेक्ष 555310 लोगों को फस्र्ट डोज तथा 193934 डोज लगी है। 71 फ़ीसदी को फस्र्ट डोज व 25 फ़ीसदी को सेकंड डोज लगी है। 45 साल से अधिक आयु के 229876 को टीका लगना है जिसमें 203728 को फस्र्ट डोज तथा 107047 को सेकेंड डोज लगी है। इसी प्रकार 60 साल से अधिक आयु के 148960 को टीका लगाया जाना है। जिसमें 126234 को फस्र्ट डोज तथा 71231को सेकंड डोज लगाई जा चुकी है।18 से 44 आयु के लोगों का को टीकाकरण का लक्ष्य अधिक है इसके बाद भी सबसे ज्यादा टीके इसी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा लगवाये गये है। अभी भी टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

10 माह में इस प्रकार हुआ है जिले में टीकाकरण

टीकाकरण का कुल लक्ष्य

1177453

कुल फस्र्ट व सेकंड डोज लगी

1295129

कुल फस्र्ट डोज 904580

कुल सेकंड डोज 390549

18 से 44 आयु को फस्र्ट डोज

555310

18 से 44 आयु को सेकंड डोज

193934

45 से अधिक आयु को फस्र्ट डोज

229876

45 से अधिक आयु को सेकंड डोज

107047

60 साल से अधिक को फस्र्ट डोज

126234

60 साल से अधिक को सेकंड डोज

71231

समय से लक्ष्य पूरा करने के किए जा रहे हैं प्रयास

इटावा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास यादव का कहना है कि शासन द्वारा जिले को टीकाकरण का जो लक्ष्य दिया गया है उसे जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया अभी 77 फीसदी टीकाकरण हो गया है। 3 दिनों में यह 80 फ़ीसदी से ऊपर हो जाएगा। 15 दिसंबर तक 90 फीसदी टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों के साथ प्रधानों व कोटा डीलरों का सहयोग लिया जा रहा है।

बहुत जल्द ही जिले में टीकाकरण की प्रगति अच्छी हुई है। अब जिला टीकाकरण के मामले में प्रदेश में 19वें नंबर पर पहुंच गया है। यह सभी के सहयोग से हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें