युवक के अपहरण के आरोप में तीन गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - युवक को जबरन कार में ले जाने वाले दबोचेइटावा। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि बीते सोमवार रात को नुमाइश देखने आए युवक शराब के नशे में झगड़ा करने लगे। का

इटावा, संवाददाताÜ। नुमाइश में झूले को लेकर हुये विवाद पर एक युवक का कार में जबरन बैठाकर अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कार सवारों के चंगुल से छूटकर युवक ने पुलिस के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी थी। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के विजय नगर प्रधान का अड्डा के निवासी अनुज कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसका अपहरण किया गया था। आरोप लगाया कि 22 दिसंबर की शाम सात बजे दोस्त अवनीश व वीकेश यादव के साथ नुमाइश घूमने गया था। तभी झूले में पहले बैठने को लेकर एक युवक से विवाद हो गया था। इसके बाद वह पक्का तालाब चौराहे के पास पान की दुकान पर खड़ा था तभी जिस युवक से विवाद हुआ था वह अपने दोस्तों संग कार से पहुंच गया और उसको जबरन कार में पकड़कर बैठा लिया। उसका अपहरण करके किसी सुनसान जगह पर लेकर गये थे लेकिन वह मौका पाकर उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला। जानकारी पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कार नंबर से आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया। कार को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपी वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला बाबा के रहने वाले अमन राजपूत उर्फ छोटू, अभिषेक राजपूत व विवेक कुमार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।