ऊसराहार। हिन्दुस्तान संवाद
राममंदिर निर्माण निधि संग्रह यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में जयश्री राम के नारे गूंजते रहे। यात्रा में बड़ी संख्या में बाइक पर सवार युवा चल रहे थे उन्होने गांवों में जाकर लोगों से धन समर्पण की अपील की।
विकास खंड ताखा क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह प्रमुख हिंदू युवा वाहिनी के व्लाक अध्यक्ष रजनीश मिश्र, संयोजक अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में कालिका माता मंदिर से श्रीराम यात्रा निकाली गई। कालिका माता के पूजन और सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा मोहरी, मुर्चा, कदमपुर आनंदपुर, मोहरी, भरतपुर खुर्द, टिपटिया पुरैला, भगवंतपुर, बम्हनीपुर व भरतिया चौराहा होती हुई सरसईनावर पहुंची। हजारी महादेव मंदिर पर यात्रा का स्वागत मंदिर कमेटी ने किया। रजनीश मिश्रा, राम कुमार बाजपेई, विश्व हिंदू परिषद के विवेक दुबे, वृह्म चंद पांडे बजरंग दल के सुधांशु सक्सेना आदित्य गुप्ता, ललित गुप्ता आदि मौजूद रहे।