Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाWoman Complains About Bank Mismanagement and Misconduct by Manager in Etawah
बैंक शाखा प्रबंधक पर महिला से अभद्रता का आरोप
इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्रों में थाना
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 Aug 2024 06:44 PM
इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्रों में थाना क्षेत्र में छिमारा रोड पर गांव निलोई में रहने वाली विनीता देवी पत्नी बृजकिशोर ने कहा है कि उनका पति के साथ संयुक्त बचत खाता एक बैंक में है। रुपयों की आवश्यकता को लेकर बैंक शाखा गई पता चला कि बचत खाता में रुपए ही नहीं है। शाखा के प्रबंधक से कहा तो उन्होंने अभद्रता करते हुए कहा कि उनका अधिकार है कि वह बचत खाते का रुपया केसीसी ऋण वाले खाते में जमा कर दें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।