Villagers Protest Power Cut in Nagla Hari Four Days Without Electricity बिजली विभाग ने काटी नगला हरी की बिजली, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsVillagers Protest Power Cut in Nagla Hari Four Days Without Electricity

बिजली विभाग ने काटी नगला हरी की बिजली

Etawah-auraiya News - ग्राम पंचायत परौली रमाइन के नगला हरी गांव में चार दिन से बिजली कटने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अंधेरे में चोरी और लूट की घटनाओं का डर है। ग्रामीणों ने बिजली बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 24 Dec 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग ने काटी नगला हरी की बिजली

बसरेहर। ग्राम पंचायत परौली रमाइन के गांव नगला हरी में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते चार दिन से गांव की बिजली कटी हुयीं हैं। गांव में अंधेरा होने से बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रहीं। वहीं नगला हरी के ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है। ग्रामीण संजू, चरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, राजाराम, शिवा ने बताया कि हम लोगों ने बिजली का बिल भी जमा कर दिया है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी चार दिन से गांव की लाइट को काटे हुए। बिजली न आने के कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है। मोबाइल चार्जिंग से लेकर पानी व बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही। मोबाइल चार्ज करने के लिए ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में जाकर चार्ज करना पड़ रहा है वही इधर बच्चों के परीक्षा चल रही है जिससे बच्चों को पढ़ने में खासी परेशानी हो रही है मौसम को देखते हुए सूरज डूबते ही गांव में अंधेरा छा जाता है कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। कई बार गांव में चोरी व लूट जैसी घटनाओं हो चुकी है जिसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि लाइट न आने के कारण ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए रात भर जागना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।