इटावा में अधूरी सड़क से आना जाना मुश्किल, ग्रामीणों में आक्रोश
Etawah-auraiya News - इटावा के महेवा के निवाड़ी खुर्द से इंद्रावखी तक जाने वाली सड़क के अधूरे निर्माण पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क का कार्य तुरंत पूरा कराया जाए। सड़क में...
इटावा। महेवा के निवाड़ी खुर्द से इंद्रावखी तक जाने वाली सड़क को अधूरा छोड़े जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क का कार्य पूरा कराया जाए। निवाड़ी खुर्द से लेकर इंद्रावखी तक करीब दो दशक पूर्व मंडी समिति से सड़क का निर्माण कराया गया था जिससे दर्जनों गावों के लोगों, स्कूली छात्र छात्राओं का आवागमन होता है। सड़क लंबे समय से जीर्णशीर्ण हो चुकी है। जब ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सड़क चलने लायक नहीं रही। इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। कुठ दिन पहले काम शुरू कराया गया था पर कार्यदाई संस्था ने आधा कार्य ही कराया बाकी का अधूरा छोड़ दिया। ग्रामीण रामसिंह दोहरे ने बताया कि सड़क अधूरी छोड़े जाने से आवागमन में बहुत परेशानी होती है कार्य को शीघ्र ही पूरा कराया जाना चाहिए। कुट्टू चौहान ने कहा कि एक ओर सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा करती है दूसरी ओर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं उन्होंने जिलाधिकारी से संज्ञान लेकर सड़क सही कराने की मांग की है। सीटू राजावत ने कहा कि उक्त सड़क को आधा अधूरा छोड़ देने के बाद राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है स्कूली छात्र छात्राएं आए दिन सड़क पर गिरकर घायल होते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।