Veer Bal Divas Celebrated in Itawa Schools with Exhibitions and Stories of Valor इटावा के स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsVeer Bal Divas Celebrated in Itawa Schools with Exhibitions and Stories of Valor

इटावा के स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस

Etawah-auraiya News - इटावा में वीर बाल दिवस मनाया गया, जिसमें कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय चितभवन में बच्चों ने वीर बालकों की चित्र प्रदर्शनी लगाई। स्टेट रिसोर्स ग्रुप के राम जनम...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 27 Dec 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on
इटावा के स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस

इटावा। जिले में वीर बाल दिवस मनाया गया। इसके तहत कई स्कूलों में कार्यक्रम हुए तो झांकियां भी सजाई गई। विकास खंड बसरेहर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय चितभवन में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने भारत के वीर बालकों की एक चित्र प्रदर्शनी लगाई। चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की मिट्टी ने तमाम वीर पैदा किए जिनकी वीरता हमारी प्रेरणाश्रोत है। वीर बालकों की कहानियां हमे प्रेरणा देती है कि हम भी उनकी तरह अपने जीवन को सफल बनाएं उन्होंने गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार की कहानी बच्चों को सुनाई और बताया कि मुगलों ने गुरु गोविंद सिंह के दो साहबजादे जोरावर सिंह और फतह सिंह को जिंदा दीवार में चुनवा दिया पर न वे झुके और न उन्होंने अपना धर्म बदला। प्रधानाध्यापिका उमा देवी ने बच्चों को एकलव्यह की कहानी सुनाई। प्रदर्शनी लगाने में शिक्षिका कल्पना ने सहायता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।