ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहाईवे से बीस फिट नीचे गिरी वैन, छह घायल

हाईवे से बीस फिट नीचे गिरी वैन, छह घायल

नेशनल हाईवे पर महेवा के पास एक मारुति वैन 20 फिट नीचे जा गिरी। इससे वैन सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सुबह के समय हुए इस हादसे से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस...

हाईवे से बीस फिट नीचे गिरी वैन, छह घायल
Center,KanpurThu, 01 Jun 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हाईवे पर महेवा के पास एक मारुति वैन 20 फिट नीचे जा गिरी। इससे वैन सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सुबह के समय हुए इस हादसे से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाई और घायलों को सीएचसी और फिर वहां से जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कस्बा महेवा से निकले नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पम्प के सामने एक मारुति वैन असंतुलित हो गई। देखते ही देखते वैन पलटा खाते हुए हाइवे से करीब 20 फिट नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिससे वैन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने वैन सवार मधुवनी मोतीहारी निवासी उदयशंकर, खेवड़ा बागपत निवासी सुभाष सैनी, बेबी, सुप्रिया, दीपक शर्मा निवासी दिल्ली, सुनील तिवारी निवासी इलाहाबाद को बाहर निकाला। दीपक शर्मा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपने मित्र के यहां इलाहाबाद भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी के सिपाहियों ने एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेवा भिजवाया। जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. यतेंद्र राजपूत ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें