ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशटीका उत्सव में 13127 को लगाई गई वैक्सीन

टीका उत्सव में 13127 को लगाई गई वैक्सीन

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है।...

टीका उत्सव में 13127 को लगाई गई वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाThu, 15 Apr 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोग अब टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक रहें है। हालांकि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है। यही कारण है कि जिले में 4 दिनों तक चले टीका उत्सव में 13127 लोगों के द्वारा कोरोना की वैक्सीन लगवाई गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती तक विशेष टीका उत्सव मनाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते जिले में कई केन्द्रों पर टीका उत्सव मनाया गया था। पहले दिन 11 अप्रैल को रविवार होने के कारण लोगों को यह नहीं पता था कि टीका रविवार की छुट्टी में भी लगेगा। लेकिन उसके बाद भी 1975 लोगों के द्वारा 58 केंद्रों पर वैक्सीन लगवायी गई थी। वही दूसरे दिन टीकाकरण के लिए जिले में 65 केंद्र बनाए गए थे जिन पर 4708 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी।

13 अप्रैल को टीकाकरण के लिए 85 केंद्र बनाए गए थे इन केंद्रों पर 3293 ने टीकाकरण कराया था। वही डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को जिले में 78 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ था। इन केंद्रों पर 3151 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया था। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया 4 दिनों के टीका उत्सव में 13127 लोगों ने जिले में टीके लगवाए थे। टीकाकरण को लेकर अब लोगों में जागरूकता आ रही है। उन्होंने 45 व 60 वर्ष आयु के लोगों से अपील की है कि वह अपने अपने निकट के केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं और कोरोना से सुरक्षित रहें। इसके अलावा जो लोग टीके कि दोनों डोज ले चुके हैं वह लोग कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें