Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsUttar Pradesh Government Launches Youth Entrepreneur Development Scheme for 700 Youngsters

700 युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

Etawah-auraiya News - इटावा में, प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 700 युवाओं को वित्त पोषित सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन मिलेगा। आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 24 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on
700 युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

इटावा। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का लाभ युवा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जिले में 700 युवाओं को वित्त पोषित सूक्ष्म इकाईयों की स्थापना कराने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन मिलेगा। योजना के तहत आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठ निर्धारित की गई है। इंटर पास आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी। उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार ने बताया कि इस योजना में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत टर्म लोन के रूप में अनिवार्य होगा। ऋण में भूमि का क्रय सम्मिलित नहीं होगा। सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगजन के व्यक्तियों को 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि उद्योग व सेवा क्षेत्र की अधिकतम पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं जिसमें निगेटिव लिस्ट वाले उत्पाद व उद्यम को छोड़कर ऋण पर अनुदान निर्धारित किया जाएगा। यदि परियोजना की लागत 10 लाख रुपये तक है, तो शेष धनराशि का प्रबंध लाभार्थी को स्वयं करना होगा। उसमें कोई अनुदान नहीं मिलेगा। पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूंजी उपादान का लाभ प्राप्त न किया होगा। आवेदन केवल आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

पात्रता के लिए यह नियम व शर्ते हैं जरूरी

इटावा। परियोजना की लागत का पांच लाख या जो भी कम हो का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में देय होगा। लिए गए ऋण के शत प्रतिशत ब्याज का उपादान वित्त पोषण की तिथि से अगले चार वर्षों तक देय होगा। ब्याज उपादान त्रैमासिक आधार पर देय होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक प्रदेश का निवासी होना चाहिए एवं उसकी आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक न्यूनतम कक्षा आठ उत्र्तीण होना चाहिए। आवेदक द्वारा सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय व शैक्षणिक संस्थान से कौशल संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

अभियान को लेकर जल्द लॉन्च किया जाएगा पोर्टल

इटावा। उपयुक्त उद्योग सुधीर कुमार ने बताया कि जल्द ही सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया जा रहा है, क्योंकि यह योजना अभियान के रूप में संचालित की जा रही है लिहाजा वित्तीय वर्ष के लिए कुल 700 युवाओं को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त युवा जो अपना रोजगार अथवा सेवा क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहते हैं वह इसके लिए पात्र हैं लिहाजा वह जिला उद्योग केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें