Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsUasarahar Cricket Team Defeats Teacher XI in Friendly Match Before Republic Day

इटावा में अभिभावकों की टीम ने शिक्षकों को हरा जीता क्रिकेट मैच

Etawah-auraiya News - इटावा में गणतंत्र दिवस से पूर्व आयोजित अभिभावक-शिक्षक मैत्री क्रिकेट मैच में ऊसराहार क्रिकेट एकादश ने शिक्षक एकादश को चार विकेट से पराजित किया। मैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ताखा सर्वेश सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 25 Jan 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में अभिभावकों की टीम ने शिक्षकों को हरा जीता क्रिकेट मैच

इटावा। शिक्षक एकादश को ऊसराहार क्रिकेट एकादश ने चार विकेट से पराजित कर‌ गणतंत्र दिवस से पूर्व आयोजित अभिभावक-शिक्षक मैत्री क्रिकेट मैच में मुकाबला अपने नाम कर‌ लिया। मैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ताखा सर्वेश सिंह ने फीता काटकर किया। भरतपुर कलां में ग्रामीण अभिभावकों और बेसिक शिक्षा विभाग में आपसी सहयोग समन्वय स्थापित करने के लिए गणतंत्र दिवस से पूर्व मैत्री मैच आयोजित किया गया। ‌कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ताखा सर्वेश सिंह ने ग्रामीण अभिभावकों को बेसिक शिक्षा में क्रियान्वित योजनाओं से अवगत कराया। इससे पूर्व टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षक एकादश ने दीपक बघेल और विपिन चौहान के शानदार अर्धशतकों और अमन के 40 रनों की सहायता से निर्धारित 15 ओवरों में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए ऊसराहार क्रिकेट एकादश ने अजीत द्विवेदी की कसी हुई गेंदबाजी से शुरुआती झटकों से उबरते हुए सिद्धार्थ के 70 रनों की बदौलत रोमांचक मैच में आखिरी ओवर‌ में मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष गौरव‌ गुप्ता और अवधेश राठौर ने मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ताखा सर्वेश सिंह का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें