ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशघर के सामने से वाहन हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े

घर के सामने से वाहन हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े

जसवंतनगर। नगर के मोहल्ला रामलीला की मड़ैया में घर के सामने खड़े वाहनों को...

घर के सामने से वाहन हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 24 Aug 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर। नगर के मोहल्ला रामलीला की मड़ैया में घर के सामने खड़े वाहनों को हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक महिला घायल हो गई।

रामलीला की मडैया मोहल्ले की रहने वाली मुन्नी देवी पत्नी छुन्ना लाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसके घर के सामने एक फ्लोर मिल बना हुआ है। जिसका मालिक सत्य प्रकाश निवासी मोहल्ला जैन मंदिर जसवंतनगर है। रात करीब 9 बजें फ्लोर मिल से आटे की बोरिया ले जाने को बड़े वाहन खड़े हुए थे। पीड़िता के पति मुन्ना लाल ने जब उनसे घर के सामने से निकलने का रास्ता नहीं होने पर गाड़ियां हटवाने को कहा तो इस बात पर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई। जिससे उसे चोट आने से उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके घर में आग भी लगाई जिससे कीमती सामान जल गया। पीड़िता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि वाहनों को खड़ा होने को लेकर मारपीट हो गई थी जिसका मामला दर्ज कर लिया गया है प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है जो न्याय संगत होगा वही किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें