सहजन, जामुन और आंवला के पौधे लगाकर संरक्षण का लिया संकल्प
Etawah-auraiya News - इटावा में नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और अनिल मेमोरियल ट्रस्ट ने मिलकर पौधारोपण किया। इस दौरान 21 पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। जल संरक्षक निर्मल सिंह की अगुवाई में...
इटावा, संवाददाता। नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी व अनिल मेमोरियल ट्रस्ट ने संयुक्त रुप से पौधारोपण किया।इस दौरान 21 पौधे लगाए गए। इनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। संस्था सचिव जल संरक्षक निर्मल सिंह की अगुवाई में सुल्तानपुर कला कुनेरा रोड पर पौधारोपण किया गया। इसमें जल सैनिकों ने सहजन, जामुन, आंवला, कदम, गुड़हल, अमरूद, चंपा, मीठा नीम के पौधे लगाए। अनिल मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव सोनिया सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है इनकी रक्षा भी हमें अपने पुत्र की तरह करनी होगी।
वेद प्रकाश , जगत सिंह राजपूत,विशाल स्नातक अजय राजपूत, धर्मेंद्र कुमार शिवाकांत चौधरी तेज प्रताप शिवांश सिंह, प्रिंसी सिंह मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




