बारिश के चलते ओएचई पर गिरा पेड़, अप व डाउन रेल ट्रैक प्रभावित
इटावा। संवाददाता दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर गेट नंबर 25 सुन्दरपुर क्रासिंग के पास...
इटावा। संवाददाता
दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर गेट नंबर 25 सुन्दरपुर क्रासिंग के पास रेलवे की ओएचई पर पेड़ गिर जाने से एक घंटे से ज्यादा समय तक रेलवे ट्रैक प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने ओएचई को दुरुस्त कराया इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इटावा जंक्शन सहित आसपास के स्टेशनों पर कई प्रमुख यात्री ट्रेने खड़ी रही जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर 12:24 बजे ओएचई दुरुस्त हुई और इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरु हो सका।
गुरुवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा है। सुबह लगभग 11:15 बजे डाउन लाइन पर गेट नंबर 25 सुंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खम्बा नंबर 1153/10-12 के निकट बारिश के कारण खेत में पानी भरने से उसमें लगा हुआ भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक ओएचई पर गिर गया। पेड़ के गिरते ही अप व डाउन दोनों ही ट्रैक प्रभावित हो गए थे।
ओएचई टूटने के चलते अप व डाउन लाइन की ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई। इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, 4 नंबर प्लेटफार्म पर नीलांचल एक्सप्रेस तथा पांच नंबर प्लेटफार्म पर कालका मेल खड़ी रही। इसके अलावा इकदिल रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस व साम्हो रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खड़ी रही।
ओएचई टूटने की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, एसएसई ओएचई आत्माराम मीना, पीडब्ल्यूआई आर के साहू, आरपीएफ के एसआई सत्यदेव यादव, कांस्टेबल दया किशोर व अन्य रेलवे अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारिश के बीच आनन-फानन में रेलवे ट्रैक पर गिरे हुए पेड़ को हटबाया और टूटी हुई ओएचई को भी दुरुस्त कराया। इस मामले में लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा तब तक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रही। दोपहर 12:24 बजे रेलवे ट्रैक क्लियर किया गया उसके बाद सबसे पहली गाड़ी कालका मेल को निकाला गया और बाद में अन्य ट्रेनों को भी निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। एक घंटे तक अप व डाउन ट्रैक के प्रभावित होने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पेड़ गिरने के कारण ओएचई टूटी थी जिससे एक घंटे तक अप व डाउन ट्रैक प्रभावित रहे थे।
