पत्नी से कहासुनी पर युवक ने जहर खाकर दी जान
Etawah-auraiya News - बकेवर में एक युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 32 वर्षीय भूपेंद्र कुमार ने शेरपुर गांव के पास आम के पेड़ के नीचे जहर खाया। परिजनों ने उसे अस्पताल...

बकेवर, संवाददाता। पत्नी से कहासुनी होने से क्षुब्ध हुए युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र में गांव नौधना में रहने वाले रविंद्र कुमार दुबे का 32 वर्षीय बेटा भूपेंद्र कुमार मंगलवार दोपहर घर से बाइक पर सवार होकर बकेवर नगर गया था। वहां से किसी दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदकर घर आ रहा था। रास्ते में हाईवे से शेरपुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर शेरपुर गांव के पास आम के पेड़ की छाया तले बाइक खड़ी करके जहरीला पदार्थ खा लिया। उसने गांव के ही अपने दोस्त अमित कुमार को जहर खा लेने की जानकारी उसके फोन पर दी।अमित ने परिजनो को दी जिससे परिजन शीघ्रता से मौके पर पहुंचे बेहोश पड़े भूपेंद्र को अस्पताल बकेवर ले गए वहां डाक्टरों ने चेकअप करके उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह रोने बिलखने लगे मृतक के दो बेटे 10 साल का देवू व पांच साल का अक्ष है। पत्नी नेहा समेत सभी परिजनों की रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे, छानबीन करके शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था उसी के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।