Tragic Death of Youth on Delhi-Hawrah Railway Track इटावा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई पहचान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Death of Youth on Delhi-Hawrah Railway Track

इटावा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई पहचान

Etawah-auraiya News - दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी, और उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 20 Sep 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई पहचान

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह करीब पौने नौ बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की, लेकिन काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। नगला नगरु के पास रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर कानपुर की ओर जा रही जम्मू मेल सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसे के कारण ट्रेन करीब आठ मिनट तक रुक गई, उसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है।

घटना स्थल पर मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और रेलवे अधिकारियों से भी मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।