चिलर में उतरा करंट, डेयरी संचालक की मौत
Etawah-auraiya News - फाइल फोटो 13 मृतक दिनेश बाबू उर्फ लालू भरथना, संवाददाता। चिलर में उतरे बिजली करंट की चपेट में आने से डेयरी पॉइंट संचालक की मौत हो गई, जानकारी होते ही

भरथना, संवाददाता। चिलर में उतरे बिजली करंट की चपेट में आने से डेयरी पॉइंट संचालक की मौत हो गई, जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने संस्था परिसर में शव रखकर मुआवजा मांगा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। क्षेत्र में गांव पाली खुर्द में रहने वाले लाखन सिंह का 28 वर्षीय बेटा दिनेश बाबू उर्फ लालू इटावा शहर में संचालित एक दुग्ध उत्पादन संस्था का डेयरी पॉइंट गांव में संचालित किए हुए था। बुधवार सुबह वह डेयरी के चिलर में कुछ काम कर रहा था तभी चिलर में बिजली करंट प्रवाहित हो जाने से वह करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बिजली काटकर उसे चिलर से हटाया, परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने संस्था संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चिलर में कई दिनों से करंट आ रहा था लेकिन शिकायत के बावजूद उसे बदला नहीं, जिससे बेटे की जान चली गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में लुहन्ना के पास एक दुग्ध उत्पादन संस्था के परिसर शव रखकर मुआवजा की मांग की। सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मृतक अपने पीछे माता पिता समेत अपनी पत्नी सुमन देवी व अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया, वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।