ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपेड़ पौधे होंगे तो नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

पेड़ पौधे होंगे तो नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

इटावा। संवाददाता पौधे लगाने और पेड़ों के संरक्षण से ही ऑक्सीजन की समस्या दूर...

पेड़ पौधे होंगे तो नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 16 May 2021 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

पौधे लगाने और पेड़ों के संरक्षण से ही ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी। यदि पहले पर्याप्त संख्या में पौधे लगाए गए होते तो आक्सीजन का संकट शायद ना होता। पर्यावरण छात्र संसद की ओर से इसी संदेश के साथ लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत रविवार को मानिकपुर रोड स्टेशन पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य व संसद के संयोजक कैलाश चंद यादव ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह ऑक्सीजन की कमी की समस्या सामने आई है उसका एक बड़ा कारण पेड़ पौधों की कमी है । पौधे कम लगाए गए और काफी ज्यादा जंगल भी काटे गए। जिसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि पेड़ पौधे पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं और उनकी हिफाजत भी की जाए। इसी को ध्यान में रखकर पर्यावरण छात्र संसद की ओर से लगातार पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। लगाए गए पौधों का संरक्षण भी किया जाता है। छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना ने कहा कि घटते हुए जंगल और कटते हुए पेड़ समस्या की मुख्य वजह है। हम सबको पौधे लगाने के काम में आगे आना चाहिए। बरसात शुरू होते ही इस अभियान को और तेज कर दिया जाएगा। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश चंद यादव ने कहा कि पौधारोपण के कार्य में बच्चों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए बच्चे ही देश का भविष्य है। यह अभी से बेहतर कार्य करना सीखेंगे तो आगे के लिए अच्छा रहेगा। अभय कुमार ने भी पौधे लगाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें