ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलॉकडाउन की मार में खत्म हो गया छोटे उद्योगों का काम

लॉकडाउन की मार में खत्म हो गया छोटे उद्योगों का काम

इटावा। संवाददाता कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लगने के बाद व्यापार...

लॉकडाउन की मार में खत्म हो गया छोटे उद्योगों का काम
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 28 May 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लगने के बाद व्यापार जगत पर बुरा असर पड़ा है। खासतौर पर जिले में छोटे उद्योगों के सामने एक बार फिर से मुसीबत खड़ी हो गई है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से बहुत से उद्योग पहले ही बंद हो चुके हैं और जो चल रहे हैं वहां काम करने के लिए कुशल कामगारों, कच्चे माल और सप्लाई की कमी है। अब आलम ये है कि बहुत सी छोटी फैक्ट्रियों पर कभी भी ताला लग सकता है। कारोबारियों का कहना है कि साल 2020 में लॉकडाउन के बाद जैसे तैसे छोटे उद्योगों ने अपने आप को संभाला लेकिन इस वर्ष फिर से वही स्थिति पैदा हो गई है। कच्चे माल की कमी के चलते छोटे उद्योगों पर संकट मंडरा रहा है। उनका कहना है कि हमारी तरफ से मजदूरों को यहां रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने छोटे उद्योग फिर से चौपट कर दिए है। घर गए कामगार वापस ही नहीं लौटे लिहाजा जैसे तैसे काम चल रहा है। व्यापारी नेता मनीष जैन का कहना है कि इन उद्योगों में प्रोडक्शन चाहे पहले जितना नहीं हो रहा हो लेकिन फैक्ट्रियों के बिजली का बिल और किराए के साथ-साथ मजदूरों का वेतन सहित अन्य खर्चे छोटे कारोबारियों के सामने खड़े हुए हैं। जिले में बहुत सारे उद्योग ऐसे हैं जो गर्मियों के सीजन का माल जैसे कूलर, पंखा, इन्वर्टर सहित दूसरे सामान तैयार करते हैं। लेकिन अब लॉक डाउन के कारण लेबर, कच्चे माल व ऑर्डर के न मिलने से गर्मियों के मौसम में वो माल तैयार नहीं कर पा रहे हैं जो कि लघु उद्योगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। बता दें कि जिले में करीब 250 छोटे और बड़े उद्योग हैं, इसमें से 144 के करीब हथकरघा उद्योग है जो बड़े उद्योगों के ऑर्डर पर माल तैयार करने में उनकी मदद करते हैं। अब ऐसे में लॉकडाउन लग जाने के कारण पहले ही बड़े उद्योगों को दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। दूसरी ओर जो माल तैयार भी है उसे भी बाहर भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें