ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबालिका दिवस पर बेटियों की मुस्कान से चहका ज्ञान स्थली

बालिका दिवस पर बेटियों की मुस्कान से चहका ज्ञान स्थली

इटावा। संवाददाता ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय करवाखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। विद्यालय की...

बालिका दिवस पर बेटियों की मुस्कान से चहका ज्ञान स्थली
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 26 Sep 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा। संवाददाता

ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय करवाखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। विद्यालय की सबसे नन्ही छात्रा ने केक काटा। कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत स्कूल परिसर में कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा हुई। इसके अलावा बेटियों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बेटियों की मुस्कान से पूरा परिसर चहक उठा। संस्था के चेयरमैन पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने देश की सभी बेटियों को बेटी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षित बेटियां ही सशक्त भारत का आधार है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर बेटियां है तो कल है यही जीवन का सत्य है। कार्यक्रम का संचालन शिवमंगल सिंह यादव, आराधना दुबे ने किया। कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों अलका अवस्थी, ममता ने सहयोग किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता व नृत्य संगीत का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें