युवाओं को पूर्वजों की माटी से रूबरू कराना है भदावर दर्शन यात्रा का उद्देश्य
इटावा,संवादाता। श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय भदावर दर्शन यात्रा 2023 के...

इटावा,संवादाता। श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय भदावर दर्शन यात्रा 2023 के अंतिम पड़ाव में शहर नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के टैगोर सभागार में सम्पन्न हुई। भदावर दर्शन यात्रा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई विश्राम गृह बटेश्वरधाम से शुरू होकर चतुवेदियों के गांव पिनाहट, तालगांव,पुरा कन्हैरा, होलीपुरा, और उसके बाद मई, बिजकौली, चंद्रपुर, कमतरी,नहटौली, जैतपुर, कैस्त कोठी जसवंतनगर होते हुए इटावा पहुंची। जहां स्थानीय चतुर्वेदी बांधवों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और चंद्रपुर में फुलों की बर्सा हुईं। इस यात्रा में सम्पूर्ण भारत वर्ष के 55 शहरों से 400 चतुर्वेदी बंधवा शामिल हुए।
कैस्त कोठी जसवंतनगर में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया इसके बाद यात्रा का नारायण कॉलेज में समापन समारोह आयोजित किया गया।
श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद के संरक्षक और भदावर दर्शन यात्रा के संयोजक हीरालाल पांडे, संरक्षक अशोक पांडे, संरक्षक सुखदेव चतुर्वेदी, संरक्षक सुबोध चतुर्वेदी, सभापति नीरज चतुर्वेदी, महामंत्री निशीथ चतुर्वेदी, महामंत्री प्रणव चतुर्वेदी चेतन, कोषाध्यक्ष भारत चतुर्वेदी, संगठन मंत्री महिला परिषद् नीमा चतुर्वेदी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुजीत चतुर्वेदी का मंच पर स्वागत किया गया। संरक्षक हीरालाल पांडे एवं अशोक पांडे सहित नीरज चतुर्वेदी सभापति ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन पलक चतुर्वेदी एवं देवयानी चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक शांति देवी चतुर्वेदी, विनोदिनी देवी, दया चतुर्वेदी
शारदा चतुर्वेदी, अभिलाषिनी चतुर्वेदी, मोहनस्वरूप चतुर्वेदी, चंद्र किशोर चतुर्वेदी, अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ गुलाब चतुर्वेदी, सतीश चतुर्वेदी एडवोकेट, पुष्पा चतुर्वेदी, हृदयनाथ चतुर्वेदी, ऊषा चतुर्वेदी, सूर्यकांत चतुर्वेदी, कामिनी चतुर्वेदी,
गीता चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। भदावर दर्शन यात्रा के समापन कार्यक्रम प्रभारी अतुल वीएन चतुर्वेदी ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
इटावा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या चतुर्वेदी, विनीता चतुर्वेदी,रीता चतुर्वेदी, मंजुषा चतुर्वेदी, रूचि चतुर्वेदी, अवनीश चतुर्वेदी, अलोक चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी,कपिल चतुर्वेदी, अनमोल चतुर्वेदी, हरित, अतुल वशिष्ठ, हिमांशु चतुर्वेदी, प्रांशु चतुर्वेदी,अविरल चतुर्वेदी मौजूद रहे।
