ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफर्जी हलफनामे पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से लगाई गुहार

फर्जी हलफनामे पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से लगाई गुहार

न्यायालय सहायक चकबंदी अधिकारी के यहां वैदपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने फर्जी शपथ पत्र दिया और झूठे दस्तावेज तैयार कर खेत पर कब्जा कर लिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते...

फर्जी हलफनामे पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से लगाई गुहार
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 16 Feb 2018 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यायालय सहायक चकबंदी अधिकारी के यहां वैदपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने फर्जी शपथ पत्र दिया और झूठे दस्तावेज तैयार कर खेत पर कब्जा कर लिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव अदियापुरा के रहने वाले अमर सिंह ने एसएसपी वैभव कृष्ण को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके ताऊ बेचेलाल की मृत्यु 25 अगस्त 1955 को हुई थी, जबकि ताऊ के पुत्र गंगा चरन ने उनकी कृषि योग्य भूमि को हड़पने के लिए अपने पिता की मृत्यु 12 अक्टूबर 1961 को दिखाते हुए फर्जी हलफनामा न्यायालय सहायक चकबंदी के यहां प्रस्तुत किया। आरोपी पीड़ित की जमीन को धोखाधड़ी कर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें