ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशझूलते तारों से बरसती हैं चिंगारियां, विभाग कर रहा अनदेखी

झूलते तारों से बरसती हैं चिंगारियां, विभाग कर रहा अनदेखी

कस्बे में बिजली के झूलते तार लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। कई बार विभागीय अधिकरियों से शिकायत किए जाने के बाद भी सुनवाई न होने से लोगों मै बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी...

झूलते तारों से बरसती हैं चिंगारियां, विभाग कर रहा अनदेखी
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 18 Sep 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में बिजली के झूलते तार लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। कई बार विभागीय अधिकरियों से शिकायत किए जाने के बाद भी सुनवाई न होने से लोगों मै बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है।

कस्बा के मोहल्ला गुलाबबाड़ी में शिव मंदिर के पास झूलते हुए बिजली के तारों से किसी हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने इन तारों को कसने की मांग की बार बिजली विभाग से की। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार इसकी अनसुनी करते रहे हैं। बीती रात अचानक झूलते तारों में चिंगारियां उठने लगी और आग लग कर तार पूरी तरह लाल हो गए। आसपास के लोग यह देख बुरी तरह डर गए। विद्युत विभाग को इसकी तुरंत सूचना दी गई। इसके बाद भी तरॉन्नको ठीक करने कोई नहीं पहुंचा। मोहल्ला वासियों ने विद्युत विभाग से जगह जगह झूलते तारों को तुरंत कसे जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें