ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशस्वर्णकार समाज ने चलाया जागरुकता अभियान

स्वर्णकार समाज ने चलाया जागरुकता अभियान

जसवंतनगर। संवाददाता यहां मॉडल तहसील के सामने से स्वर्णकार समाज की राजनीतिक...

स्वर्णकार समाज ने चलाया जागरुकता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाMon, 18 Oct 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर। संवाददाता

यहां मॉडल तहसील के सामने से स्वर्णकार समाज की राजनीतिक भागीदारी एवंम दावेदारों हेतु एक जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई । इस अभियान का शुभारंभ स्वर्णकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पृदीप सोनी तथा सुरेश चंद वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।श्री सोनी ने कहा कि उनके समाज को आज तक किसी भी दल ने सम्मान नहीं दिया है। अब इसके लिए वह सड़कों पर निकल पड़े हैं। पूरे प्रदेश यानि 75 जिलों के 403 विधानसभा क्षेत्रो में जन जागरण अभियान चलाएंगे। इसका उद्देश्य, राजनीतिक दलों की उपेक्षा, समाज को सम्मान न देने की प्रवृत्ति के प्रति अपनी एकता प्रदर्षित करना है। इस यात्रा की शुरुआत झांसी से शुरू हुई है। हर जिले में हम पहुंच रहे हैं । समाज का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके समाज को किसी भी राजनीतिक दल ने किसी प्रकार का स्थान नहीं दिया है ।जबकि दूसरे समाज से अनेक लोग एमएलसी एम एल ए, आदि बड़े पदों पर आसीन हुए है। यह जागरण रैली ग्राम कैस्त , कोठी कैस्त , रामलीला तिराहा, बड़ा चौराहा, कटरा पुख्ता, फक्कड़पुरा, बिलैया मठ होते हुए वैकुंठी देवी मेर्रिज होम तक पहुंची। महेश चंद, जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू, सुशील वर्मा, सुरेश चंद वर्मा, राजेन्द्र कुमार छोटे , सुरजीत, प्रशांत वर्मा मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें