State-Level Volleyball Championship Inaugurated in Itawa by MP Aditya Yadav बदायूं सांसद ने किया राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsState-Level Volleyball Championship Inaugurated in Itawa by MP Aditya Yadav

बदायूं सांसद ने किया राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Etawah-auraiya News - फोटो-6 राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते बदायूं सांसद आदित्य यादवइटावा। संवाददाता ग्राम झिंगुपुर में स्व. हरेन्द्रपाल सिंह स्मृति में त

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 28 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on
बदायूं सांसद ने किया राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

इटावा, संवाददाता। ग्राम झिंगुपुर में स्व. हरेन्द्रपाल सिंह स्मृति में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ बदायूं सांसद आदित्य यादव ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सैफई और काठफोरी की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें काठफोरी ने 18-22 से जीत दर्ज की। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा खेल को युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस आयोजन ने न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को एक मंच दिया है, बल्कि खेल भावना को भी प्रोत्साहित किया है। टूर्नामेंट संयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन करहल विधायक तेजप्रताप यादव द्वारा किया जाएगा। विजेता टीम को 11,000 रूपये और उपविजेता टीम को 5,100 का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। खेल प्रेमियों को बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अभिषेक यादव, पूर्व प्रधान आनंद बबलू यादव, लालजी दुबे, आदेश यादव, सनोज यादव, कमल यादव, अनु वर्मा, शीलू, पंकज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।