पीडीए कार्यक्रम में सपा ने की गृहमंत्री के बयान की निंदा
Etawah-auraiya News - महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय को लेकर लोगों को किया जागरूक फोटो-18 कार्यक्रम में शामिल सांसद जितेंद्र दोहरे, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य व अन्य इटा

इटावा। संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र इटावा के सेक्टर भदामई एवं चितभवन में समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष किशन यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल के संयोजन में आयोजित पीडीए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू एवं सांसद जितेंद्र दोहरे शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने पिछड़ों दलितों, अल्पसंख्यकों तथा पीड़ित व्यक्तियों तक बाबा साहब के विचारों को पहुंचाने के लिए विस्तार से विचार रखें, उन्होंने सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जाति जनगणना तथा स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए वंचित समाज को उनके अधिकारों और भागीदारी से अवगत कराया एवं लोकसभा कार्रवाई के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में आलोचना की। सांसद जितेंद्र दोहरे सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को उनके अधिकारों से अवगत कराया। इस मौके सपा जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति, पिंकी यादव, राजेंद्र सिंह पाल सेक्टर प्रभारी, रिशु चौधरी, गोलू पाल, रितिक, अंकुर यादव अनुज यादव सहित सभी बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।