ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजय श्रीराम के नारों के साथ निकली श्रीराम पदयात्रा

जय श्रीराम के नारों के साथ निकली श्रीराम पदयात्रा

जसवंतनगर। हिन्दुस्तान संवाद राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में कस्बे में महिलाओं द्वारा...

जय श्रीराम के नारों के साथ निकली श्रीराम पदयात्रा
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाThu, 28 Jan 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर। हिन्दुस्तान संवाद

राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में कस्बे में महिलाओं द्वारा श्रीराम पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा में शामिल महिलाएं घंटे-घंटियां बजाते व धार्मिक नारे लगाते हुए चल रहीं थीं। राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका ममता शर्मा के नेतृत्व में जसवंतनगर तथा आसपास के गांवों की महिलाएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से इस यात्रा में शामिल हुईं। बस स्टैंड चौराहा, पालिका बाजार, बड़ा चौराहा ,सदर बाजार, छोटा चौराहा, पंसारी बाजार ,लोहा मंडी, जैन बाजार ,सराय खाम, कटरा पुख्ता कटरा बुलाकीदास, नगर पालिका कार्यालय, रामलीला रोड होते हुए कोठी केस्ट में श्री विश्वेश्वर धाम मंदिर पर यात्रा संम्पन्न हुयी। जहां समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की सदस्या शारदा पांडेय ने कहा कि श्रीराम के काज में जो भी सहयोग करता है उसे श्रीराम का आशीर्वाद जरूर मिलता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में 480 वर्षों तक संघर्ष चला और 3 लाख से अधिक लोग इस संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। सतत संघर्षों के बाद अब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। इस अवसर पर पूर्व सभासद नीलम चतुर्वेदी ने शारदा पांडेय को पगड़ी पहनाकर जबकि पूर्व सभासद ऋषि कांत चतुर्वेदी ने जिला संघचालक रामनरेश शर्मा को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। श्री शर्मा ने सभी से मन्दिर निर्माण में यथासामथ्र्य दान देने की अपील की। यात्रा में राधा शर्मा, अर्चना यादव ,सीमा पांडे, महारानी शेजवार ,राखी धाकरे, अनिका प्रजापति ,नंदिनी पांडे, साक्षी शर्मा ,पूनम धाकरे ,शिवानी पांडे ,अमित द्विवेदी ,सभासद कुशल पाल शर्मा ,सभासद लज्जाराम प्रजापति ,बिंदु यादव, सुग्रीव धाकरे ,राजकुमार यादव, दीपक धाकरे, आशीष अग्निहोत्री, विनय पांडेय, दीपक यादव आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें