ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशहर से जुड़े राजमार्गपर जल्द बनेगी सर्विस रोड

शहर से जुड़े राजमार्गपर जल्द बनेगी सर्विस रोड

एससी आयोग के अध्यक्ष डा. रामशंकर कठेरिया ने इटावा शहर से जुड़े एनएच-2 के दोनों तरफ अधूरे पड़े सर्विस रोड को पूर्ण कराए जाने के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली में...

शहर से जुड़े  राजमार्गपर जल्द बनेगी सर्विस रोड
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 17 Mar 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

एससी आयोग के अध्यक्ष डा. रामशंकर कठेरिया ने इटावा शहर से जुड़े एनएच-2 के दोनों तरफ अधूरे पड़े सर्विस रोड को पूर्ण कराए जाने के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली में पत्र सौंपा हैं। इससे सर्विस लेन निर्माण की उम्मीद बढ़ गई है।

कानपुर-आगरा हाइवे एनएच-2 इटावा शहर के दोनों तरफ अभी मात्र चालीस प्रतिशत ही बना है साथ ही उसमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसके कारण लोगों को आवागमन में बहुत कठिनाइयां आती हैं। इसके अलावा पानी का निकास भी अवरुद्ध रहता है। बारिश होने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के जागरूक लोगों ने सांसद से मिलकर इस समस्या के शीघ्र समाधान कराने की मांग की थी जिस पर गंभीरता से ध्यान देते हुए सांसद ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिव एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जनहित में इस सर्विस रोड बनवाये जाने की मांग की है। डा. कठेरिया ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस गंभीर समस्या का समाधान होगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें