ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवरिष्ठ नागरिक परिवार की सबसे बड़ी पूंजी

वरिष्ठ नागरिक परिवार की सबसे बड़ी पूंजी

महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह व प्रीतिभोज प्रदर्शनी कैम्प में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ अपने बड़े बुजुर्गों का...

वरिष्ठ नागरिक परिवार की सबसे बड़ी पूंजी
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाWed, 25 Dec 2019 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह व प्रीतिभोज प्रदर्शनी कैम्प में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद पाने के लिए बल्कि उनका सम्मान सुरक्षित रखने का कार्यक्रम है किसी भी परिवार में वरिष्ठ नागरिक उस परिवार की सबसे बड़ी पूंजी होते क्योंकि जिस परिवार पर बड़ों का आशीर्वाद होता है वह परिवार निश्चित तौर पर तरक्की करता है उन्होंने कार्यक्रम में आने पर खुशी जाहिर करते हुए कार्यक्रम संयोजक को इसके लिए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैध बृजसेन जैन ने की। कार्यक्रम संयोजक विशन चंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि विधायिका सरिता भदौरिया का शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस सी गुप्ता,वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ. वी एस विसारिया,वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास, डीबीए के अध्यक्ष चंद्रशेखर गौर,पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी महेश चंद्र गुप्ता,चंद्र प्रकाश जैन,महेश चंद्र अग्रवाल, हाजी जहीरुद्दीन साबरी,हाजी जमीरउद्दीन अंसारी,धर्म सिंह चौधरी तथा रफीक अहमद एडवोकेट शामिल रहे। इस मौके पर प्रदर्शनी कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र दुबे,शांति स्वरूप पाठक,गिरिराज नारायण अग्रवाल,रमाशंकर चौधरी,राज किशोर बाजपेई, विजय नारायण सिंघल, सईद नकवी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य गुरुमुख सिंह अरोड़ा ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें