एसडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
गुरुवार को ब्लॉक के गांव अहेरीपुर पहुंचे एसडीएम इंद्रजीत सिंह और सीओ चंद्रपाल सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए चौपाल लगाई। चौपाल में अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी और उनके शीघ्र...
गुरुवार को ब्लॉक के गांव अहेरीपुर पहुंचे एसडीएम इंद्रजीत सिंह और सीओ चंद्रपाल सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए चौपाल लगाई। चौपाल में अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण का अश्वासन दिया।
चौपाल में गांव के रहने वाले राकेश ने गुहार लगाई कि अहेरीपुर मारपीट प्रकरण में पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है जबकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। वहीं रामदेवी ने मनरेगा के तहत किए गए काम का भुगतान न किए जाने की शिकायत की । अजय कुमार, कुसमा देवी ने राशन कार्ड में यूनिट काटे जाने की शिकायत की। जिसपर एसडीएम ने सभी की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। इस बीच कुछ आशा कार्यकत्रियों ने घर घर भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा बदसलूकी किए जाने की बात कही ,इस पर एसडीएम ने लोगों से उनका सहयोग करने को कहा और असभ्यता बरतने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी। चौपाल में बीडीओ सतीश चंद्र पांडे , एडीओ पंचायत श्यामवरन राजपूत, सीएचसी अधीक्षक डा. यतेन्द्र राजपूत, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार मौजूद रहे।
