ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशओवरलोडिंग व खनन पर शिकंजा, मौरंग भरे 13 ट्रक सीज

ओवरलोडिंग व खनन पर शिकंजा, मौरंग भरे 13 ट्रक सीज

उदी। संवाददाता ओवर लोडिंग व अवैध खनन के खिलाफ शनिवार रात एसपी सिटी के...

ओवरलोडिंग व खनन पर शिकंजा, मौरंग भरे 13 ट्रक सीज
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSun, 17 Oct 2021 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

उदी। संवाददाता

ओवर लोडिंग व अवैध खनन के खिलाफ शनिवार रात एसपी सिटी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, परिवहन विभाग व बढपुरा पुलिस फोर्स ने अभियान चलाया। अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 13 गिट्टी व मौरंग भरे ट्रकों को पकड़कर सीज किया गया। जबकि कई ट्रक वाले मौरंग मिट्टी सड़क किनारे पलटकर भाग गए। देर रात चले अभियान से खनन माफिया में हड़कम्प मच गया।

मध्य प्रदेश के रास्ते आने वाले ओवरलोड व अवैध खनन से जुडे़ ट्रकों को रात के समय चम्बल पुल पिकेट से पास होने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। इस पर शनिवार की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी सिटी कपिल देव ने सर्किल सीओ जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह, एआरटीओ बृजेश कुमार की संयुक्त टीम के साथ इटावा ग्वालियर रोड पर बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन ओवरलोडिंग को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उदी चौकी से लेकर यमुना बाईपास तक 13 गिट्टी मौरम भरे अवैध ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये ट्रकों को परिवहन विभाग ने सीज कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि इन ट्रकों से करीब पांच लाख रुपये का राजस्व वसूल किया जाऐगा। ओवरलोडिंग व अवैध खनन परिवहन रोकने के अभियान के दौरान बढपुरा थाना प्रभारी नवरत्न गौतम, उदी चौकी प्रभारी सौरभ राणा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। देर रात तक पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ परिवहन अधिकारियों के साथ सड़क पर डटे रहे। जिससे अवैध खनन परिवहन से जुडे़ लोगों में हड़कम्प मचा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें